Ration Card ताजा खबर – दिवाली पर फ्री मिलेगा सबको राशन

Ration Card breaking news psd
Ration Card breaking news psd

Ration Card वालों के लिए खुशखबरी -दिवाली पर फ्री राशन

Ration Card वालों के लिए खुशखबरी- मोदी सरकार ने सभी राशन उपभोक्ता को एक बड़ी खुसखबरी देने जा रही है जिसके लिए दिवाली से पहले सरकार ने एक विशेष पैकेज तैयार किया है | इस पैकेज के तहत सरकार सभी राशन कार्ड धारको को 5 किलो अनाज, 2 किलो चावल, 3 किलो चीनी 1 किलो पीली दाल, 1 किलो मूंगफली, 1 किलो सूजी और 1 लीटर सरसो का तेल देने का ऐलान किया है लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब से 100 रुपए देने होंगे |

एक अनुमान के मुताबिक इस पैकेज की कुल लगत 523 करोड़ रुपए होगी यह योजना फ़िलहाल महाराष्ट्र में लागु कर दी गई है जल्द ही इस योजना को देश के अन्य राज्यों में भी लागु किया जाएगा | इस योजना का मकसद दिवाली के त्यौहार पर लोगो को राशन उपलब्ध करवाना है | बता दे की देश में लगभग 60 करोड़ राशन कार्ड धारक है जिन पर सरकार 3. 50 लाख करोड़ सालाना का खर्च करती है लेकिन खाद्य नियमो की अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारन इसका पूरा लाभ जनता को नहीं मिल पाता है |

यह पैकेज केवल 30 दिनों तक ही रहेगा यदि आपको अभी यह राशन नहीं मिला है तो घबराई नहीं इसमें थोड़ा विहंभ हो सकता है क्यूंकि सरकारी योजना में अक्सर देरी होना एक आम बात है हो सकता है की आपके यहाँ ये राशन कुछ दिनों बाद मिले |

Gold Price ताजा खबर – सोने के दामों में भारी गिरावट

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top