
How to resize photo Online :दोस्तों यू तो इंटरनेट पर अपने फोटो को resize करने के हज़ारो तरीके और आप्लिकेशन मौजूद है पर इसमें से ज्यादातर वेबसाइट और एप्लीकेशन सही से कामम नहीं करती है आपके लिए पूरा इंटरनेट खंगालने के बाद मेने एक ऐसी वेबसाइट का चयन किया है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को बेहद ही आसानी तथा सरल तरीके से रेसिज़े कर सकते है |
Contents
How to resize photo online Step by Step
Goto imresizer.com | imresizer.com पर जाओ
उसके लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र ओपन कर https://imresizer.com/ वेबसाइट पर जाना है | यहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा

Upload Your Image on imresizer.com | यहाँ upload a file पर क्लिक
इसके बाद यहाँ upload a file पर क्लिक करके जो भी फोटो का साइज छोटा करना है उस फोटो को अपलोड कर दे | उसके निचे width गुना Height के सामने जो Change का ऑप्शन है.

Adjust you image Size and Quality
वहा क्लिक करके अपने मुताबिक pixel, Milimeter या centimeter में चेंज करके अपने फोटो की height और width जो भी आपको रखनी है डालकर Apply पर क्लिक कर दे | ठीक उसी प्रकार निचे अपने फोटो का format DPI or File साइज जितना KB का आपको रखना है चूस कर ले |
धयान रखे बिना Format चुने आप निचे DPI और Max File Size नहीं ओपन कर पाएंगे | इसके बाद निचे Crop/Fix Ratio पर क्लिक करके यदि आप अपने फोटो को Crop करना चाहते है तो क्रॉप कर सकते है
Download Your Resized Image | अब फोटो download करे
अब आपका फोटो को Download कर सकते है फोटो download करने के लिए आपको स्क्रॉल करके वापस उप्पर जाना होगा वहा आपको Download का ऑप्शन दिखेगा |

Download पर क्लिक करने से आपका फोटो आटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा
और अधिक काम की जानकारी
Ration Card ताजा खबर –अब राशन कार्ड धारको को मिलेंगे 1500 रुपए