
दोस्तों हम सबके फोन में कभी ना कभी कम आवाज की समस्या जरूर आती है चाहे आप किसी को फोन करें या किसी का फोन सुने या फिर म्यूजिक बजाने में अक्सर आवाज कम आने की समस्या रहती है दरशल यह समस्या मोबाइल फोन के स्पीकर और माइक में डस्ट, धूल, मिट्टी, मेल आदि आ जाने से आती है अगर मोबाइल फोन के स्पीकर में कोई धूल या डस्ट जमा हो जाती है तो वह जगह वहां से ब्लॉक हो जाती है जिस वजह से हमें पूरी आवाज नहीं सुनाई देती
Increase Mobile Speaker Voice
अगर यह धूल डस्ट या मेल फोन के माइक में घुस जाए तो दूसरे बंदे को जिससे आप बात कर रहे हैं उसे आपकी आवाज साफ सुनाई नहीं देगी क्योंकि आपके माइक का रास्ता ब्लॉक हो चुका है इस समस्या से निपटारन के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के स्पीकर को अच्छी तरीके से साफ कर लेना है इस बात का ध्यान रखें कि आपके मोबाइल फोन का जो स्पीकर है उसमें जो पर्दा होता है वह फटे ना इसलिए आपको सावधानी से अपने फोन का स्पीकर साफ कर लेना है और इसी तरीके से आपको अपने फोन का माइक भी साफ कर लेना यह तो था पहला कारण दूसरा कारण मोबाइल में कम आवाज आने का कारण यह होता है कि मोबाइल के सॉफ्टवेयर में कुछ प्रॉब्लम हो जाती है जिसके कारण मोबाइल ऑटोमेटिक कम आवाज देने लगता है तीसरा कारण होता है कि मोबाइल के स्पीकर का खराब हो जाना |
पानी, सीलन आदि के कारण अगर मोबाइल आपका मोबाइल में पानी घुस गया है या आपका मोबाइल पानी में गिर गया है या उसके ऊपर कुछ लिक्विड चीज गिर गई है तो उसके कारण मोबाइल के स्पीकर का पर्दा फट जाता है क्योंकि वह कागज का होता है जिससे आपको मोबाइल में कम आवाज आती है या आवाज फटती है या फिर आवाज बिल्कुल ही नहीं आती
अगर आपके मोबाइल का स्पीकर खराब है तो उसकी जांच करने के लिए आप अपने मोबाइल में लीड जो हम कान में लगाते हैं वह वाली लीड लगाएं उससे आपको पता चल जाएगा कि आपके मोबाइल में कमी है या स्पीकर में अगर लीड में सही आवाज आती है आवाज साफ आती है पटती नहीं है और आपके फोन में आवाज फटती है तो इसका मतलब आपके मोबाइल का स्पीकर खराब है इसके लिए आपको उसे चेंज करने की जरूरत होगी एक कारण यह भी होता है कि आपके मोबाइल की सेटिंग्स में पूरी आवाज नहीं खुली होती है तो इसके लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाइए फिर उसमें साउंड सेटिंग में जाइए और सभी आवाज को फुल कर दीजिए इसके अलावा आजकल गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी स्पीकर क्लीनर एप्लीकेशन मौजूद है उन्हें डाउनलोड करने के बाद वह आटोमेटिक आपके फ़ोन की सेटिंग या सॉफ्टवेयर को ठीक कर देंगी |