Kisan samman nidhi status check 2022 सभी किसान भाइयो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जरूर पता होगा अगर नहीं तो बता दे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतगत सभी गरीब किसानो को आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है | ऐसे किसान जोकि भूमिहीन है या जिनके पास 2 बीघा से कम भूमि है वो सभी इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकते है

Contents
Kisan Samman Nidhi Status Check 2022 | किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे चेक करे
इस पोस्ट में ये बताएँगे की अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रशन करवा रखा है और किसी कारनवश आपने पैसे आपके खाते में नहीं आ रहे है तो कैसे आप पता कर सकते है की आपके पैसे क्यों नहीं आ रहे है या वो पैसे कहा अटके हुए है |
1 Visit on pmkisan.gov.in website
इसके लिए सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा

2 Scroll Down and Search Beneficiary Status
जहा आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा इसे थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने पर आपको Beneficiary Status नाम का ऑप्शन देखेगा

3 Enter Registration Number And Captcha Code
इस पर क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल कर अपना स्टेटस चेक कर सकते है

4 Click on Get Details
गेट डिटेल्स पर क्लिक करके आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुडी साऱी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
Forget PM Kisan Samman Nidhi Registration Number
NOTE:-यदि किसी कारणवश आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है या आपने अपना नंबर इस योजना में नहीं लगा रखा तो आप उप्पेर की तरफ राइट साइड में know your registration number वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते है |

इस तरह का पेज खुलेगा जहा आपको जो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगा हुआ है वो डालकर और कैप्चा डालकर get mobile otp
पर क्लिक कर देना है

इसके बाद निचे आपको Enter OTP के सामने अपना OTP डाल कर Get Details करके अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुडी साऱी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
निस्कर्स
दोस्तों आज इस पोस्ट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रशन का स्टेटस कैसे चेक करते है ये बतया है आशा करते है आपको जानकरी से लाभ मिलेगा एक बार फिर से आपको शार्ट फॉर्म में पूरा प्रोसेस बता देते है की किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे चेक करे 2022 में.
- Visit on pmkisan.gov.in website
- Scroll Down and Search Beneficiary Status
- Enter Registration Number And Captcha Code
- Click on Get Details
Ration Card ताजा खबर –अब राशन कार्ड धारको को मिलेंगे 1500 रुपए