Sarso ka tel price: सरसो के तेल की ताज़ा खबर: सरसो के तेल में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट-Sarso ka tel price today

Contents
सरसो के तेल में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट : Mustard oil new rate
दोस्तों रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया था लेकिन अब सरकार ने सरसो के तेल के दामों में गिरावट करके जनता को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है
इन दिनों भारतीय बाज़ारो में खाने वाले तेलों के दाम टूटने लगे है चाहे वो खाने का कोई सा भी तेल क्यों न हो पिछले महीने तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में गिरावट किया था जिसका असर अब दिखने लगा है तेल कंपनियों के साथ सरकार की हुई बैठक में सरकार ने तेल कंपनियों को 10 से 15 रुपए पार्टी लीटर की कटौती के निर्देश दिए थे दरशल इन दिनों भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक बाजार में भी तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है | जिनमे सूरजमुखी, मूंगफली का तेल, तिल का तेल सरसो का तेल रिफाइंड सोयाबीन तेल आदि तेल शामिल है
विशेषग्यो के अनुसार सरसो के तेल में गिरावट का कारन सरसो के दामों में आयी कमी और सरसो के तेल की मांग में आयी कमी है पिछली साल तो सरसो का तेल 200 रुपए लीटर पहुंच गया था जिससे आम लोगो आर्थिक बजट बिगड़ गया था | राहत की बात ये रही की पिछले कुछ दिंनो से सरसो के तेल के भाव लगातार निचले गिरते जा रहे है
Uttar Pradesh Sarso ka tel price Today
- उत्तर प्रदेश में सरसो के तेल का भाव 154 रुपए पर्ति लीटर तक आ गया है जो पिछली साल 200 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया था
Delhi Sarso ka tel price Today
- दिल्ली में इन दिनों सरसो का तेल 160 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है दरशल सरसो के भाव भी गिर गए है जिसकी वजह से ये कमी देखि जा रही है.
एक अनुमान के मुताबिक फसल के समय सरसो के तेल में और गिरावट देखि जा सकती है वर्तमान समय में सरसो का भाव 6000 से 6500 रुपए पार्टी क्विंटल चल रहा है और करीब 3 से 4 महीने बाद जब सरसों की फसल आएगी उस समय सरसो के भाव और गिर सकते है जिससे सरसो के तेल के भाव और भी गिर सकते है एक अनुमान के मुताबिक फसल के समय सरसो का तेल 120 रुपए प्रति लीटर के आस पास हो सकते है
Summary
- Sarso ka tel new price सरसो के तेल के नए रेट
- Uttar Pradesh Sarso ka tel price 154 Per litre
- Delhi Pradesh Sarso ka tel price 154 Per litre