कश्मीरी पंडितो की 600 एकड़ जमीन हुई कब्ज़ामुक्त

JankariGyan

Created By Rashmi 01 Sept 2022

केंद्र सरकार ने कश्मीर छोड़ चुके कश्मीरी पंडितो की 600 एकड़ से ज्यादा सम्पति कब्ज़ा मुक्त करा ली है 

Image Credit : Unsplash

बता दे की धरा 370 हटाने के बाद 5 अगस्त 2019 से कश्मीरी पंडितो की सम्पत्तिओं पर हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया 

Image Credit : Unsplash

ऐसी 600 एकड़ सम्पत्तिओं को अभी तक कब्ज़ामुक्त करा लिए गया है जिन पर कश्मीर पंडितो के जाने के बाद उनके पड़ोसियों ने कब्ज़ा कर लिया था 

Image Credit : Unsplash

सरकार के मुताबिक अभी अनेको सम्पत्तिया ऐसी है जिन पर अभी भी अतिकर्माणियो ने कब्ज़ा कर रखा है जिन पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य अभी बाकी है   

Image Credit : Unsplash

कब्ज़ा छुड़ाने के लिए सरकार ने एक वेब पोर्टल लांच किया है है जिस पर जिस पर अपनी संपत्ति पर हो रहे कब्जे के विरुद्ध शिकायत की जा सकती है 

Image Credit : Unsplash

बता दे की सबसे ज्यादा कब्जे अनंतनाग, कुपवाड़ा, और बारामुला में हुए थे | कब्जामुक्त इन सम्पत्तियों पर उनके असल मालिक नहीं आ रहे है इसलिए 

Image Credit : Unsplash

अब ऐसी 600 से ज्यादा सम्पत्तिओं को सरकार किराये पर लेने का विचार कर रही है जिसकी एवज में उन सम्पत्तियों के असल मालिकों को भुक्तान किया जा सकेगा

Image Credit : Unsplash