JankariGyan
Created By Rashmi 01 Sept 2022
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ रही है जहा पहले कार और स्कूटी की डिमांड थी अब इस लिस्ट में बाइक भी शामिल हो गई है
Image Credit : Unsplash
वही अब बेहद ही खूबसूरत स्टाइल और डैशिंग लुक के साथ pure EV कंपनी ने अपनी Etryst बाइक 350 cc में बाजार में उतार दी है |
Image Credit : Unsplash
इसके लुक की बात करे तो यह बिलकुल पेट्रोल बाइक की तरह दिखती है कंपनी के मुताबिक यह 140 किलोमीटर का शानदार एवरेज देती है
Image Credit : Unsplash
इस समय यह 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है रेड, ब्लू और ब्लैक आगे चलकर कलर्स शेड्स की संख्या बड़ाई जा सकती है |
Image Credit : Unsplash
यह बाइक 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर का एवरेज देती है | जो लोगो को लुभाने में सक्षम है
Image Credit : Unsplash
अगर इसके वजन की बात करे तो इसका वजन 150 किलोग्राम है कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल बाइकों को टक्कर देगी
Image Credit : Unsplash
इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत के हैदराबाद में स्तापित किआ गया है कंपनी इस बाइक को 100 से ज्यादा लीडरशिप मेंबर्स की मदद से लोगो तक पहुंचाआएगी
Image Credit : Unsplash
इस बाइक की कीमत की बात की जाये तो फ़िलहाल इसका एक्स शोरूम प्राइस 1,54,999 रुपए रखा गया है आप चाहे तो इसे EMI पर भी खरीद सकते है
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash