डायबिटीज होगी जड़ से खत्म डिनर के बाद करें यह काम

JankariGyan

Created By Rashmi 01 Sept 2022

डायबिटीज मरीजों को हमेशा निश्चित कैलोरीज और शुगर फ्री खाना खाना होता है ताकि उनका शुगर लेवल कंट्रोल में रह सके

Image Credit : Unsplash

डायबिटीज के मरीजों को एक्सरसाइज हेल्दी डाइट लेने की जरूरत होती है साथ ही उन्हें अपनी कंडीशन को इस तरह मैनेज करना होता है कि उनका शुगर लेवल कंट्रोल में रहे

Image Credit : Unsplash

आज हम आपको कुछ ऐसी ही हेल्दी डाइट और आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हें करने के बाद आप अपने डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे

Image Credit : Unsplash

नंबर 1 वॉक करें एक स्टडी के मुताबिक अगर आप रात को डिनर के बाद 10 मिनट पैदल चलते हैं तो आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है

Image Credit : Unsplash

नंबर 2  भूख लगने पर जरूर कुछ खा ले  दरअसल कुछ लोग काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि वह अपनी भूख को इग्नोर कर देते हैं जिनसे उनका शुगर लेवल प्रभावित होता है

Image Credit : Unsplash

नंबर 3 केल सब्जी खाए 42 डायबिटीज मरीजों पर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक केले खाने वाले लोगों का शुगर लेवल नॉर्मल डायबिटीज मरीजों की तुलना में काफी बेहतर रहा

Image Credit : Unsplash

नंबर 4 डायबिटीज मरीज एप्स बिस्किट्स जूस नमकीन और तली हुई चीजों का सेवन ना करें और अपनी डाइट में हरी सब्जियां नारियल पानी और फलों का जूस शामिल करें

Image Credit : Unsplash

ऐसी ही मजेदार वेबस्टोरी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप नई नई वेबस्टोरी देख सकते है 

MORE STORIES

Image Credit : Unsplash