Maruti कंपनी की सबसे पहली कार    

JankariGyan

Created By Rashmi 25 August 2022

Maruti कंपनी की  Maruti-800 कार को आज से  को ठीक 39 साल पहले यानि की (साल 1983) में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत तब  47,500 रुपये राखी गयी थी.

Image Credit : Unsplash

साल 2004 में  Maruti-800 कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में सबसे ऊपर जा चुकी थी.

Image Credit : Unsplash

 मारुती कंपनी ने साल  2010 में इसका उत्पादन कम कर  दिया था. इसके बाद  इस कार को 18 जनवरी 2014 को पूरी तरह से बंद कर दिया था.   

Image Credit : Unsplash

इस कार की पहली यूनिट हरियाणा के  मारुति उद्योग लिमिटेड में बनाई गई थी. इसे  कार को अब मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता है    

Image Credit : Unsplash

कंपनी ने  Maruti-800 कार का उत्पादन इसलिए कम किया था क्युकी मारुती कंपनी इसकी जगह अपनी नयी कार मारुती ऑल्टो (Maruti Alto) को लाना   चाहती थी |

Image Credit : Unsplash

 सबसे पहली मारुती-800 कार के मालिक नई दिल्ली के रहने वाले हरपाल सिंह थे.

Image Credit : Unsplash

 कंपनी ने उत्पादन शुरू होने से पहले औपचारिक उद्घाटन पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वही पर थी तब हरपाल सिंह को उन्होंने ही अपने हाथों से कार की चाबि दी  थीं|

Image Credit : Unsplash

ऐसी ही मजेदार वेबस्टोरी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप नई नई वेबस्टोरी देख सकते है 

MORE STORIES

Image Credit : Unsplash