JankariGyan
Created By Rashmi 17 Sept 2022
जब आपके बाल अचानक टूटकर आपके हाथ में आ जाये तो आपकी बेचैनी के साथ साथ टेंशन भी बढ़ जाती है |
Image Credit : Unsplash
ऐसी स्थिति में लोग हर प्रकार के नुश्खे आजमाने लगते है | लेकिन कई बार मेहेंगे हेयर शैम्पू और ट्रीटमेंट भी काम नहीं आते
Image Credit : Unsplash
दरशल आजकल शैम्पू में ज्यादा हानिकारक केमिकल्स होने से भी इस तरह की समस्यां देखने को मिलती है
Image Credit : Unsplash
बता दे की अमरूत की पत्तियों को पीसकर बालो में लगाने से हेयरफाल में काफी कमी होती है
Image Credit : Unsplash
बेहतर परिणाम के लिए आप इसमें मेथी के बीज उबालकर अमरुद की ताजा पत्तियों के साथ पीस सकते है
Image Credit : Unsplash
इस नुश्खे से ना सिर्फ हेयरफाल रुकेगा बल्कि नए बाल साथ साथ बालो की डेंसिटी बढ़ने में भी मदद मिलेगी |
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash