JankariGyan
Created By Rashmi 05 Sept 2022
सभी माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे उनकी बातों को माने और उन पर अमल करें लेकिन होता उसके विपरीत है कि बच्चे अपने माता पिता या बुजुर्गों की बात को अनसुना कर देते हैं
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash
बच्चे बड़े होने के बाद हर घर में इसी तरह का तनाव रहता है आप अपने कुछ आदतों और व्यवहार में फेरबदल करके इस तनाव को खत्म या कम कर सकते हैं
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash
जैसे कि कितनी बार बोलना पड़ेगा अगर तूने यह काम नहीं किया तो देख मैं तेरा क्या हाल करता हूं इस तरह की धमकी नहीं देनी है
Image Credit : Unsplash
इससे होता यह है कि एक समय के बाद बच्चे आप की धमकियों को सीरियस लेना बंद कर देते हैं उन्हें लगता है कि ऐसा कुछ नहीं करेंगे यह तो बस बोलते हैं
Image Credit : Unsplash
आप कई बार अपने बच्चों से बहस करने लगते हैं या उन्हें डांटने लगते हैं तो ऐसा करने से घर का माहौल काफी गर्म हो जाता है और हो सकता है
Image Credit : Unsplash
की इसके बाद में बच्चे आपकी बात बिल्कुल ही ना सुने तो इसलिए उनसे बहस करने की वजह आपको उन्हें शांत करके प्यार से समझाना चाहिए
Image Credit : Unsplash
बच्चों को कभी भी घर से निकालने या फिर वह कर रखने की धमकी नहीं देनी चाहिए पेरेंट्स को लगता है कि इस तरह से बचा डर जाएगा और उनकी बात मानने लगेगा
Image Credit : Unsplash
लेकिन इससे बच्चा और गुस्सैल बन जाता है इसलिए आपको उसे प्यार से समझाना चाहिए कि अब तुम बड़े हो रहे हो और तुम्हें अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी
Image Credit : Unsplash
इस तरह की बात करके आप बच्चे को प्यार से समझा सकते हैं
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash