JankariGyan
Created By Rashmi 13 Sept 2022
हम सभी जानते है की किडनी हमारा एक महत्वपूर्ण अंग है तथा यह हमारे सरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने का काम करती है
Image Credit : Unsplash
एक स्वस्थ किडनी हमारे सरीर से सारे विषैले तत्व बाहर निकाल देती है परन्तु अगर आपकी किडनी ख़राब है या आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते है |
Image Credit : Unsplash
तो यह कई बार कैल्शियम ऑक्साइड जैसे तत्व हमारे शरीर से बाहर नहीं निकाल पाती है जिस कारण पथरी या किडनी स्टोन होते है
Image Credit : Unsplash
पेट में पथरी या किडनी स्टोन होने पर बहुत दर्द होता है जिससे निजात पाने के लिए लोग अलग अलग नुश्खे या इजाज आजमाते है
Image Credit : Unsplash
लेकिन अगर इसमें कुछ खाद्य सामग्रियों का परहेज नहीं किया जाये तो सब मेहनत विफल हो सकती है | क्यूंकि बड़े बुड्ढ़ो का कहना है की
Image Credit : Unsplash
1 परहेज 100 दवाइयों के बराबर होता है इसलिए पथरी होने पे हमें टमाटर नहीं खाना चाहिए यह हमारे पोटैशियम लेवल को बढ़ाते है
Image Credit : Unsplash
बता दे की पथरी या किडनी स्टोन पोटैशियम और कैल्शियम ऑक्साइड से मिलकर बनी होती है |
Image Credit : Unsplash
किडनी होने पर अधिक मात्रा में दूध नहीं पीना चाहिए क्यूंकि इसमें कैल्शियम अधिक मात्रा में होता है
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash