JankariGyan
Created By Rashmi 31 Aug 2022
नासा काफी समय से Artemis 1 मिशन पर काम कर रहा था ,लेकिन अब NASA Artemis 1 मिशन को लांच करने के लिए तैयार है
Image Credit : Unsplash
इस रॉकेट को लॉन्च करने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. इस बार चांद पर इंसानों को भेजने से पहले ये NASA की पहली टेस्ट फ्लाइट है , जिसमें कोई भी क्रू नहीं जाएगा.
Image Credit : Unsplash
इस रॉकेट को सोमवार को ओरियन स्पेसक्राफ्ट (Orion Spacecraft) के केप कैनावेरल लॉन्च कॉम्प्लेक्स से लॉन्च किया जाएगा |
Image Credit : Unsplash
1972 के बाद अब ऐसा पहली बार होने वाला है कि चांद पर मानव फिर अपने कदम रखेगा. इसीलिए नासा Artemis 1 मिशन में अपनी पहली टेस्ट फ्लाइट को अंतरिक्ष में भेज रहा है
Image Credit : Unsplash
इस रॉकेट में सबसे ऊपर 6 लोगों के बैठने के लिए डीप-स्पेस एक्सप्लोरेशन कैप्सूल है. और इसमें 2,600 टन वजन, 322 फीट लंबा स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) वाला ये मेगारॉकेट है
Image Credit : Unsplash
इस रॉकेट को सोमवार सुबह 8:33 बजे ओरियन स्पेसक्राफ्ट से लॉन्च कर दिया जायेगा |
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash