JankariGyan
Created By Rashmi 15 Sept 2022
मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी होती है मलेरिया का कोई इलाज भी नहीं है
Image Credit : Unsplash
पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे मलेरिया से बहुत जल्द छुटकारा मिल जायेगा |
Image Credit : Unsplash
मलेरिया के लक्षणों में सिरदर्द, तेज बुखार ,उल्टी ,दस्त ,पेट में दर्द और एनीमिया होता है मलेरिया दुनिया भर में बहुत ही खतरनाक बीमारी बन गयी है |
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash
अंगूर, संतरा, नींबू और ब्लैकबेरी जैसे खट्टे फल मलेरिया में बहुत फायदेमंद होता है इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी बुखार को कण्ट्रोल करता है जिससे कुछ दिनों में मलेरिया से राहत मिल जाती है |
अदरक को पानी में उबाल कर इसका अच्छा सा पेस्ट बना कर खाने से बहुत जल्दी ही मलेरिया में राहत मिल जाएगी |
Image Credit : Unsplash
अदरक में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते है जो दर्द में रहत देते है |
Image Credit : Unsplash
मलेरिया सक्रमित व्यक्ति को रोज़ रात में हल्दी वाला दूध पीना चाहिए | हल्दी में मौजूदा एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी तत्त्व जॉइंट पैन को ख़तम करते है
Image Credit : Unsplash
मेथी के दानो को रात में भिगोकर सुबह आप इससे खा ले या फिर पि ले | मेथी से जो कमज़ोरी शरीर में होती है वो ख़तम हो जाती है इससे शरीर को ताकत मिलती है |
Image Credit : Unsplash
दालचीनी , काली मिर्च और शहद तीनो को हल्के गरम पानी में मिला कर पिए इससे सर के दर्द में राहत मिलती है और दस्त से भी राहत मिलती है साथ ही जल्द ही मलेरिया से भी छुटकारा मिल जायेगा |
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash