JankariGyan
Created By Rashmi 08 Sept 2022
बता दे की अमेरिका की लिंडसी जॉनसन Lyndsi Johnson को एक अजीब बीमारी है जिसका पता लगाने में डॉक्टरों को 7 साल लग गए
Image Credit : Unsplash
वैसे तो इस संसार में बहुत सारी अजीब और गरीब बीमारियां है पर कुछ ऐसी बीमारी होती है जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है
Image Credit : Unsplash
दरशल इस महिला को 3 मिनट खड़े होने पर उलटी आ जाती है और अगर यह महिला 5 मिनट खड़ी हो जाये तो यह बेहोश हो जाती है
Image Credit : Unsplash
उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया की वो अभी 28 साल की है जैसे जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है उनकी यह बीमारी भी बढ़ती जा रही है
Image Credit : Unsplash
उन्होंने कहा की इस बीमारी के कारण वो दिन के 23 घंटे बिस्तर में पड़ी रहती है सिर्फ जरूरी कामो से ही बिस्तर से उठती है
Image Credit : Unsplash
डॉक्टरों को उनकी इस बीमारी का पता लगाने में 7 साल लग गए डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें POTS यानि पोस्चरल आर्थोस्टेटिक टैकिकार्डिया सिंड्रोम है।
Image Credit : Unsplash
दरशल यह एक दुर्लभ बीमारी है इस बीमारी में खड़े होने पर रक्त सरीर के ऊपरी हिस्सों में नहीं पहुंच पता जिससे सर घूमना, उलटी, बेहोसी जैसी समस्या उत्पन्न होती है
Image Credit : Unsplash
डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं मिल पाया है परन्तु इस पर रिसर्च जारी है |
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash