JankariGyan
Created By Rashmi 15 Sept 2022
अक्सर मुँह साफ़ करते हुआ या फिर स्विमिंग करते वक़्त कान में पानी चला जाता है | जिसके कारण कान में बहुत दिक्क़त होने लगी है |
Image Credit : Unsplash
बहुत बार कान से पानी न निकले की वजह से सुनने में दिक्क़त होने लगती है और कान में दर्द भी होने लगता है | ज्यादा दिन कान में पानी रहने की वजह से इन्फेक्शन हो जाता है |
Image Credit : Unsplash
अब हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे बहुत आसानी से कान से पानी निकल जायेगा |
Image Credit : Unsplash
जब भी नहाते समय कान में पानी चला जाये तोह जिस साइड पानी गया है उस साइड सर को निचे की ओर झुक ले इससे थोड़ी देर मर पानी निकल जायेगा
Image Credit : Unsplash
अगर बहुत समय तक पानी न निकले तो ईयर बड्स का इस्तेमाल करे हल्के से ईयर बड्स को कान के अंदर डाले ध्यान रहे ज्यादा अंदर न डाले इससे परेशानी भी हो सकती है |
Image Credit : Unsplash
जिस कान में पानी गया है उस साइड को लेट गए और कम से कम 15 - 20 इसे पोजीशन में रहे कुछ समय में पानी निकल जायेगा |
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash